मेरी जिंदगी की सुबह है , इसे जगने दो , आँखें मलने दो ,
कुछ याद इसे आ लेने दो ,पल जो गुज़रे हैं , मेरे साथ अकेले में ,
इसे झझकोर मत देना , अभी सपने ताज़े हैं , यादों में ,
मुझे भी इनका मज़ा लेने दो , यार मेरे , अभी धुंधलका है , जगने दो !!
..........................................................................................................................
चंद खवाबों को ओढे मैं , रातों को लौटाने चला हूँ ,
कुछ याद इसे आ लेने दो ,पल जो गुज़रे हैं , मेरे साथ अकेले में ,
इसे झझकोर मत देना , अभी सपने ताज़े हैं , यादों में ,
मुझे भी इनका मज़ा लेने दो , यार मेरे , अभी धुंधलका है , जगने दो !!
..........................................................................................................................
No comments:
Post a Comment