गाते हो तुम तो सूरत तुम्हारी बिसर जाती है ,
और नाचते हो जब , दुनियाँ दिखती नहीं ,
कभी तुम गायब कभी दुनियाँ ,
लगता है पागल हो जाऊंगा मैं !!
.................................
मेरी परेशानी गूंजे वादियों में , और उनकी चैन की बंसी ,
मनोरंजन घाटियों में , सैलानियों का खूब होता है !!
.................................
वो साधू हैं और हम लुटेरे ,
पर राह दोनों की जहाँ में ,काँटों भरी है ,
चूक हो जाए तो मुझको कोड़े ,
और उनको दोज़ख का डर सताता है !!
................
मैं अपने सोच सब ,तुमको , दे तो दूं , पर मरुस्थल में ,
पानी की जगह , काँटों का जंगल उग आये तो क्या कीजे ?
मेरी गहराई तो , हाथों की हथेली से भी कम है , तेरे मन के चेहरे को न ढक पाए तो क्या कीजे ?
........................
मुझे नफरतें हैं मेरे होने से , मेरा होना ही इक जंग है ,
ये जंग जो पैदा खुदा ने की , अब निपटे भी तो अच्छा है !!
..................................
शायद मैं तेरे नाम से डरता हूँ ,
जपता हूँ जब भी , सुनता हूँ तेरा नाम !
जाने क्यों धुंध सी लिपटी है , आँखों पे मेरी ,
हटती है जब भी ,दिखता तेरा नाम !
दिखता है असर औरों पर भी साए का तेरे ,
पूछा अजनबी से ,ले गया तेरा नाम !!
........................................
और नाचते हो जब , दुनियाँ दिखती नहीं ,
कभी तुम गायब कभी दुनियाँ ,
लगता है पागल हो जाऊंगा मैं !!
.................................
मेरी परेशानी गूंजे वादियों में , और उनकी चैन की बंसी ,
मनोरंजन घाटियों में , सैलानियों का खूब होता है !!
.................................
वो साधू हैं और हम लुटेरे ,
पर राह दोनों की जहाँ में ,काँटों भरी है ,
चूक हो जाए तो मुझको कोड़े ,
और उनको दोज़ख का डर सताता है !!
................
मैं अपने सोच सब ,तुमको , दे तो दूं , पर मरुस्थल में ,
पानी की जगह , काँटों का जंगल उग आये तो क्या कीजे ?
मेरी गहराई तो , हाथों की हथेली से भी कम है , तेरे मन के चेहरे को न ढक पाए तो क्या कीजे ?
........................
मुझे नफरतें हैं मेरे होने से , मेरा होना ही इक जंग है ,
ये जंग जो पैदा खुदा ने की , अब निपटे भी तो अच्छा है !!
..................................
शायद मैं तेरे नाम से डरता हूँ ,
जपता हूँ जब भी , सुनता हूँ तेरा नाम !
जाने क्यों धुंध सी लिपटी है , आँखों पे मेरी ,
हटती है जब भी ,दिखता तेरा नाम !
दिखता है असर औरों पर भी साए का तेरे ,
पूछा अजनबी से ,ले गया तेरा नाम !!
........................................
No comments:
Post a Comment