मैं क्यों काम करूँ किसी इनाम के लालच में ,
सिर्फ काम करूंगा मैं ,
इनाम को मिलना होगा , मिल जाएगा रस्ते में !!
बातें , बातें , सिर्फ बातें ,
शेष रह जायेंगी तेरी ,
काम को तेरे पूछे है कौन ?
बातें , बातें , सिर्फ बातें हैं बनानी मुझको ,
काम तो मेरे यार , कर ही लेंगे !!
यूं तो बदन में मेरे शोले भी हैं अंगार भी हैं ,
पर धरती की तरह मैंने ,
बहुत गहरे , बहुत गहरे , गर्भ में दबाये हैं !!
संभावनाएं तलाशोगे तो बहुत दूर निकल जाओगे ,
कर पाओगे कब्जे में आसमानों को भी ज़मीनों के साथ ,
और यूँ ही निश्चल रहोगे स्थित , असमंजस में ,
तो क़दमों के नीचे , केवल पाँव भर ज़मीं है !!
सिर्फ काम करूंगा मैं ,
इनाम को मिलना होगा , मिल जाएगा रस्ते में !!
बातें , बातें , सिर्फ बातें ,
शेष रह जायेंगी तेरी ,
काम को तेरे पूछे है कौन ?
बातें , बातें , सिर्फ बातें हैं बनानी मुझको ,
काम तो मेरे यार , कर ही लेंगे !!
यूं तो बदन में मेरे शोले भी हैं अंगार भी हैं ,
पर धरती की तरह मैंने ,
बहुत गहरे , बहुत गहरे , गर्भ में दबाये हैं !!
संभावनाएं तलाशोगे तो बहुत दूर निकल जाओगे ,
कर पाओगे कब्जे में आसमानों को भी ज़मीनों के साथ ,
और यूँ ही निश्चल रहोगे स्थित , असमंजस में ,
तो क़दमों के नीचे , केवल पाँव भर ज़मीं है !!
No comments:
Post a Comment