निम्न से निम्न व्यंग्य भी कर सकते हैं वो ,
और उनके नाम में मात्रा भी गलत हो जाए ,
तो भड़क उठते हैं वो , क्योंकि ?
व्यंग्य में सर्वाधिकार प्राप्त हैं वो !!
तेरी तो तू ही जाने ,पर मेरा दिल माने न ,
उडती खबर चिड़िया ने दी ,
ज़माना है , हसीनों के नमाज़ में !!
खाक से उठा और खाक में मिला ,
इश्क हुआ ख़ाक से तो जल गया मैं !
आजमायिशें करोगे तो , डूबेंगे रिश्ते नाते सब ,
तुम मुंह से बोल देना , इम्तिहाँ का तो शौक है मुझे !!
समंदर को एक बूँद बना पी लूँगा मैं ,
ज़ुबान से मिले छाले में जलन इतनी ज़बर मेरे !
सुकून तब भी मिले मुझे , इसकी खबर नहीं ,
और दिल को जलाने वाले को मेरी खबर नहीं !!
और उनके नाम में मात्रा भी गलत हो जाए ,
तो भड़क उठते हैं वो , क्योंकि ?
व्यंग्य में सर्वाधिकार प्राप्त हैं वो !!
तेरी तो तू ही जाने ,पर मेरा दिल माने न ,
उडती खबर चिड़िया ने दी ,
ज़माना है , हसीनों के नमाज़ में !!
खाक से उठा और खाक में मिला ,
इश्क हुआ ख़ाक से तो जल गया मैं !
आजमायिशें करोगे तो , डूबेंगे रिश्ते नाते सब ,
तुम मुंह से बोल देना , इम्तिहाँ का तो शौक है मुझे !!
समंदर को एक बूँद बना पी लूँगा मैं ,
ज़ुबान से मिले छाले में जलन इतनी ज़बर मेरे !
सुकून तब भी मिले मुझे , इसकी खबर नहीं ,
और दिल को जलाने वाले को मेरी खबर नहीं !!
No comments:
Post a Comment