मोक्ष पद !!
मैं नदिया से मिल घर वापिस आ रहा था ,
रास्ते में इक बच्चा मिला उदास मुंह लटका था ,
क्या हुआ ? पूछा तो बोला परीक्षा में फेल हुआ , मरना है ,
मैंने कहा मरो , पर एक अच्छा काम करो ,
चलो मेरे साथ एक आदमी खून के बिना मर रहा है ,
एक के किडनी फेल हैं , एक का कोर्निया बदलना है ,
हो सकता है तुम्हारा कोई अंग , और काम आ जाये ,
डॉक्टर सब काम बेहोश करके करेंगे , और तुम भी आसानी से मरोगे ,
बात मान गया और , मेरे साथ हॉस्पिटल आ गया ,
दरवाजे पर ही एक बिना हाथ पैर का भगवान हँसता खिलखिलाता मिला,
थोड़ी दूर पर दूसरा भगवान सूरदास लंगड़े को सहारा देता मिला ,
आगे एक इश्वर कैंसर का वध कर रहा था ,
कहना क्या जो मिला जीवन रुपी दैत्य को पछाड़ता मिला ,
बच्चा मेरे पांव पड़ गया , बोला मुझे मोक्ष मिल गया ,
अब मैं मरकर क्या करूंगा , एक एक अंग कटवाकर नहीं ,
पूरे का पूरा जीवन देकर किसी के काम आऊँगा !!
मैं नदिया से मिल घर वापिस आ रहा था ,
रास्ते में इक बच्चा मिला उदास मुंह लटका था ,
क्या हुआ ? पूछा तो बोला परीक्षा में फेल हुआ , मरना है ,
मैंने कहा मरो , पर एक अच्छा काम करो ,
चलो मेरे साथ एक आदमी खून के बिना मर रहा है ,
एक के किडनी फेल हैं , एक का कोर्निया बदलना है ,
हो सकता है तुम्हारा कोई अंग , और काम आ जाये ,
डॉक्टर सब काम बेहोश करके करेंगे , और तुम भी आसानी से मरोगे ,
बात मान गया और , मेरे साथ हॉस्पिटल आ गया ,
दरवाजे पर ही एक बिना हाथ पैर का भगवान हँसता खिलखिलाता मिला,
थोड़ी दूर पर दूसरा भगवान सूरदास लंगड़े को सहारा देता मिला ,
आगे एक इश्वर कैंसर का वध कर रहा था ,
कहना क्या जो मिला जीवन रुपी दैत्य को पछाड़ता मिला ,
बच्चा मेरे पांव पड़ गया , बोला मुझे मोक्ष मिल गया ,
अब मैं मरकर क्या करूंगा , एक एक अंग कटवाकर नहीं ,
पूरे का पूरा जीवन देकर किसी के काम आऊँगा !!
No comments:
Post a Comment