गज़ब है आज वादे के मुताबिक़ आये हैं वो ,
देख ले , कुछ भूला तो नहीं , सब ठीक तो है ?
ऐसा तो नहीं देने के बजाये लेना हो उसने ,
साहूकार की आमद ठीक नहीं जच रही है !!
मेरी दुनियाँ में अचानक घटा अनहोना है कुछ , सर्दी में गर्म विस्फोट हुआ ,
कान गर्म , आँख गर्म , नाक गर्म , हाथ गर्म , चेहरे पे पसीना छलक आया है ,
हाय ! कहीं रिश्ता मेरी माँ को कोई भाया तो नहीं ? क्यों भूचाल सा आया है ?
पहले ही सपनों का समंदर बसता दिल में , क्यों मेरी नींद का दुश्मन आया है !!
देख ले , कुछ भूला तो नहीं , सब ठीक तो है ?
ऐसा तो नहीं देने के बजाये लेना हो उसने ,
साहूकार की आमद ठीक नहीं जच रही है !!
मेरी दुनियाँ में अचानक घटा अनहोना है कुछ , सर्दी में गर्म विस्फोट हुआ ,
कान गर्म , आँख गर्म , नाक गर्म , हाथ गर्म , चेहरे पे पसीना छलक आया है ,
हाय ! कहीं रिश्ता मेरी माँ को कोई भाया तो नहीं ? क्यों भूचाल सा आया है ?
पहले ही सपनों का समंदर बसता दिल में , क्यों मेरी नींद का दुश्मन आया है !!
No comments:
Post a Comment