अलविदा से पह्ले सोचियेगा ज़रूर , सुनाने को कुछ बचा तो नहीं ? वो भी सुन लूँगा !
हसरत बाकी रहेगी दिल में तो परेशानियाँ होंगी , फिर आना पड़ेगा तसल्लियों के लिए !!
ज़मानतें काफी हैं मेरी , या कोई और भी चाहिए ?
मेरा तो नहीं ,पर तेरा तो होगा कोई चाहने वाला ?सुरूर तो काफी है , चल , पाँव उठ रहे हैं , नाचने के लिए ,
यार न सही , किसी और की बारात में आज नाच आते हैं !
हॉस्टल में फिर वही रूटीन का खाना है , खाना भी खा के आयेंगे ,
चलती तो होंगी कुछ फुलझड़ियाँ भी , और पटाखे भी देख आयेंगे !!
यार न सही , किसी और की बारात में आज नाच आते हैं !
हॉस्टल में फिर वही रूटीन का खाना है , खाना भी खा के आयेंगे ,
चलती तो होंगी कुछ फुलझड़ियाँ भी , और पटाखे भी देख आयेंगे !!
No comments:
Post a Comment