वैज्ञानिक ढूंढ रहे कारण हैं , ये नींद आती क्यों है ? और आती क्यों नहीं ?
और मैं चिंतित हूँ नींद न आएगी तो सपने कहाँ जायेंगे , और आएगी तो कहाँ जायेंगे !!
वैज्ञानिक कोशिश में हैं , रात में भी दिन हो जाए , सूरज किरणें निश दिन आयें ,
मैं चिंतित हूँ , रात कहाँ जायेगी ? चाँद और तारे कब चमकेंगे ? राहू केतु कब ग्रसेंगे ?
क्या सत्य का जानना इतना आवश्यक है ? और क्या पूर्ण सत्य इतना क्षुद्र है ? मिल जाएगा ?
और मैं चिंतित हूँ नींद न आएगी तो सपने कहाँ जायेंगे , और आएगी तो कहाँ जायेंगे !!
वैज्ञानिक कोशिश में हैं , रात में भी दिन हो जाए , सूरज किरणें निश दिन आयें ,
मैं चिंतित हूँ , रात कहाँ जायेगी ? चाँद और तारे कब चमकेंगे ? राहू केतु कब ग्रसेंगे ?
क्या सत्य का जानना इतना आवश्यक है ? और क्या पूर्ण सत्य इतना क्षुद्र है ? मिल जाएगा ?
No comments:
Post a Comment