सितारे रोज़ मिलने आते रहे मुझे अँधेरे में ,
और नादाँ , मैं समझा रात हुयी !!
..........
चल जीवन कश्ती पानी में बिन डोले ,
तेरे पीछे पानी बस जीत ( v- for victory ) की कहानी बोले !!
...........
रे मन झगड़ा किस से करे तू ? सपनों से ?
चल फिर , पूरे हुए तो तेरे , सपने रहे तो मेरे !!
............
चन्द घूँट कड़वे और फिर जलवा ही जलवा देख ,
जिंदगी को भी कभी पैमानों की मानिंद देख !!
............
जालिम बैठा तो है दिल के अन्दर ,
और चैन भी दिल को ना लेने देता !!
..........
जब्र से होता ना जो , सब्र करा लेता है ,
जगता है तब ख्वाब , जब आँखों में नींद आती है !!
..........
दिक्कत हुयी उन्हें बस इतनी , दिल को इक बार फिर समझाना पड़ा !
साँसों की लड़ी टूटे कोई बात नहीं , नादाँ हैं जज़्बात , समझाना पड़ा !!
और नादाँ , मैं समझा रात हुयी !!
..........
चल जीवन कश्ती पानी में बिन डोले ,
तेरे पीछे पानी बस जीत ( v- for victory ) की कहानी बोले !!
...........
रे मन झगड़ा किस से करे तू ? सपनों से ?
चल फिर , पूरे हुए तो तेरे , सपने रहे तो मेरे !!
............
चन्द घूँट कड़वे और फिर जलवा ही जलवा देख ,
जिंदगी को भी कभी पैमानों की मानिंद देख !!
............
जालिम बैठा तो है दिल के अन्दर ,
और चैन भी दिल को ना लेने देता !!
..........
जब्र से होता ना जो , सब्र करा लेता है ,
जगता है तब ख्वाब , जब आँखों में नींद आती है !!
..........
दिक्कत हुयी उन्हें बस इतनी , दिल को इक बार फिर समझाना पड़ा !
साँसों की लड़ी टूटे कोई बात नहीं , नादाँ हैं जज़्बात , समझाना पड़ा !!
No comments:
Post a Comment