रे गृहणी ,
कुच्छ जला है पात्र में , जो चूल्हे चढ़ा ,
रे, मूर्ख ,
चेता रही हूँ , बचा , जो , समय चढ़ा ,
बचा , गर्भ में स्त्री भ्रूण ,
बचा गली में , बचपन का खून ,
बचा कार्यालय का कार्य , बचा ,
सड़क पर बिकता , गुर्दा बचा ,
बचा किसी की अस्मत बचा ,
बचा देश की किस्मत बचा ,
चूल्हे चढ़ा , दुबारा फिर बन जाएगा ,
समय चढ़ा , युग बीते न बन पायेगा !!
कुच्छ जला है पात्र में , जो चूल्हे चढ़ा ,
रे, मूर्ख ,
चेता रही हूँ , बचा , जो , समय चढ़ा ,
बचा , गर्भ में स्त्री भ्रूण ,
बचा गली में , बचपन का खून ,
बचा कार्यालय का कार्य , बचा ,
सड़क पर बिकता , गुर्दा बचा ,
बचा किसी की अस्मत बचा ,
बचा देश की किस्मत बचा ,
चूल्हे चढ़ा , दुबारा फिर बन जाएगा ,
समय चढ़ा , युग बीते न बन पायेगा !!
No comments:
Post a Comment