हल्की सी हवा आने दो ,
घुटन है बहुत ,
साँस की लय , संभल जाने दो ,
मैं भी पी लूं कुछ कड़वी दवा ,
ऊपर की कमाई के गुर , लेने दो ,
अब न चलन है , सज़ा का कुछ भी ,
दो चार गुनाह कर लेने दो !
मेरे बच्चों को भी देनी है डोनेशन ,
चुनना है अच्छा सा प्रोफेशन ,
मेरी सामर्थ्य को भी कुछ पलने दो ,
कुछ आगे बढ़ने दो !
डॉक्टर भी कुछ हैं परेशान ,
मेरे खून में कुछ है कमियाँ ,
इन विकास की विधियों से मुझको ,
रिएक्शन होता है , मेहरबान ,
इसलिए ,
हलकी सी हवा आने दो ,
भ्रष्ट देश का भ्रष्ट नागरिक ,
मुझको भी बन जाने दो ,
सांस ज़रा संभल जाने दो !!
घुटन है बहुत ,
साँस की लय , संभल जाने दो ,
मैं भी पी लूं कुछ कड़वी दवा ,
ऊपर की कमाई के गुर , लेने दो ,
अब न चलन है , सज़ा का कुछ भी ,
दो चार गुनाह कर लेने दो !
मेरे बच्चों को भी देनी है डोनेशन ,
चुनना है अच्छा सा प्रोफेशन ,
मेरी सामर्थ्य को भी कुछ पलने दो ,
कुछ आगे बढ़ने दो !
डॉक्टर भी कुछ हैं परेशान ,
मेरे खून में कुछ है कमियाँ ,
इन विकास की विधियों से मुझको ,
रिएक्शन होता है , मेहरबान ,
इसलिए ,
हलकी सी हवा आने दो ,
भ्रष्ट देश का भ्रष्ट नागरिक ,
मुझको भी बन जाने दो ,
सांस ज़रा संभल जाने दो !!
No comments:
Post a Comment