जीवन पथिक चल आगे ,
ठोकर लगे कोई बात नहीं ,
गिरे पड़े , कोई बात नहीं ,
मन ठेस लगे कोई बात नहीं ,
तेरे अंतर में , है बैठा वो ही ,
जिसके हाथों में दुआ, दवा ,
जिसके कहने से बहे हवा ,
प्राण , अपान जिसके कहने में ,
जिसकी करवट है , आब ओ हवा ,
तड़ित वही , वही बादल , चाँद ,
वहीँ से निकली , सुबह और सांझ ,
कुछ तो रख विश्वास अरे ,
अपनी आशा पे उतर खरे ,
ये जीवन बाधा , तेरी परीक्षा ,
हर पग उत्तीरण तू होगा अरे ,
जीवन पथिक , चल आगे ,
तेरे निशानों पर चलने को ,
कितने तेरे पीछे खड़े !!
ठोकर लगे कोई बात नहीं ,
गिरे पड़े , कोई बात नहीं ,
मन ठेस लगे कोई बात नहीं ,
तेरे अंतर में , है बैठा वो ही ,
जिसके हाथों में दुआ, दवा ,
जिसके कहने से बहे हवा ,
प्राण , अपान जिसके कहने में ,
जिसकी करवट है , आब ओ हवा ,
तड़ित वही , वही बादल , चाँद ,
वहीँ से निकली , सुबह और सांझ ,
कुछ तो रख विश्वास अरे ,
अपनी आशा पे उतर खरे ,
ये जीवन बाधा , तेरी परीक्षा ,
हर पग उत्तीरण तू होगा अरे ,
जीवन पथिक , चल आगे ,
तेरे निशानों पर चलने को ,
कितने तेरे पीछे खड़े !!
No comments:
Post a Comment