Saturday, 6 April 2013

मैं  जानता  नहीं था दम घुटना है  क्या ,
पकड़ा यार ने  गला ,
प्यार अनजान रास्ते  चला ,
ऑफिसर की बेमतलब  झाड़ ,
नेता  की  , अनुचित लताड़ ,
मातहत का  रौभ ,
अर्धांग का क्रोध ,
बच्चों  के  आगे ,  विवशता ,
बच्चों के  कारण विवशता ,
स्वयं के  आगे विवशता ,
स्वयं के  कारण विवशता ,
असूलों से  टकराव ,
असूलों के कारण बिखराओ ,
सब  समझ आ  गया ,  ये जीवन है  क्या ,
मैं जानता हूँ  अब , दम  घुटना है  क्या ?


No comments:

Post a Comment