मौन रहो कुछ देर तलक ,
पवन को कहने दे , फ़लक़ ,
बहते बहते , पेड़ों से , खिलवाड़ इसे तू करने दे ,
कुछ पत्ते गिरते हैं मृत से ,तो ,
झरने दे , तू गिरने दे ,
ये साएँ साएँ ,
पत्ते ये हिलते , दायें बाएं ,
शाखा का मोह ये ताक रहे ,
जड़ से सम्बन्ध , ये माप रहे ,
भूल रहे हैं , धूप में जलना ,
ठंडी रातों में , बर्फ का सहना ,
भोजन कितना ये पका गये ,
पानी कितना उड़ा गये ,
अब तो बस ये खेल रहे ,
पवन से इनको बतियाने दे ,
झूम के इनको गाने दे ,
कुछ देर ठहर , मत जगा इन्हें ,
सुन्दर सपनों में , जानें दे ,
मौन रहो कुछ देर तलक ,
पवन को कहने दे , फ़लक़ !!
पवन को कहने दे , फ़लक़ ,
बहते बहते , पेड़ों से , खिलवाड़ इसे तू करने दे ,
कुछ पत्ते गिरते हैं मृत से ,तो ,
झरने दे , तू गिरने दे ,
ये साएँ साएँ ,
पत्ते ये हिलते , दायें बाएं ,
शाखा का मोह ये ताक रहे ,
जड़ से सम्बन्ध , ये माप रहे ,
भूल रहे हैं , धूप में जलना ,
ठंडी रातों में , बर्फ का सहना ,
भोजन कितना ये पका गये ,
पानी कितना उड़ा गये ,
अब तो बस ये खेल रहे ,
पवन से इनको बतियाने दे ,
झूम के इनको गाने दे ,
कुछ देर ठहर , मत जगा इन्हें ,
सुन्दर सपनों में , जानें दे ,
मौन रहो कुछ देर तलक ,
पवन को कहने दे , फ़लक़ !!
No comments:
Post a Comment