कौन जाने तुम फिर परिचित निकलो ,
कौन जाने तुम फिर गुम हो जाओ ,
कौन जाने तुम संग चलोगे ,
कौन जाने तुम बदला लोगे ,
कौन जाने ये सब नाटक हो ,
कौन जाने बंद सब फाटक हों ,
अब इस कौन से बाहर निकलो ,
स्वछन्द बिताओ , जीवन निकलो ,
प्रश्नों में मत घेरो जीवन ,
उत्तर , सबके , मिलेंगे निकलो ,
ये जो अनिश्चितता है पग पग ,
यही तो जीवन आनंद है निकलो ,
अंधियारे उजियारों में बदलेंगे ,
तुम इक पग , घर से बाहर निकलो !!
कौन जाने तुम फिर गुम हो जाओ ,
कौन जाने तुम संग चलोगे ,
कौन जाने तुम बदला लोगे ,
कौन जाने ये सब नाटक हो ,
कौन जाने बंद सब फाटक हों ,
अब इस कौन से बाहर निकलो ,
स्वछन्द बिताओ , जीवन निकलो ,
प्रश्नों में मत घेरो जीवन ,
उत्तर , सबके , मिलेंगे निकलो ,
ये जो अनिश्चितता है पग पग ,
यही तो जीवन आनंद है निकलो ,
अंधियारे उजियारों में बदलेंगे ,
तुम इक पग , घर से बाहर निकलो !!
No comments:
Post a Comment