हे भगवान् ! मुझे कभी कष्ट रहित मत करना ,
वो मुझ में नए रक्त का संचार करते हैं ,
केवल मुश्किलों के कारण ही मैं दिन रात चला चलता हूँ ,
क्योंकि हर मुश्किल को मुझे हल करना है ,
कोई कारण अगर घर से निकलने को नहीं होगा ,
तो मैं घर तक सीमित हो , रोगी हो जाऊँगा ,
मेरा जितना भी विकास हुआ , सब मुश्किलों के नाम है ,
अतः मेरी विनम्र करबद्ध प्रार्थना प्रभु स्वीकार करो ,
मुझे जीने के लिए सदा कोई आधार कष्ट अवश्य देते रहना ,
ताकि जीने के लिए कोई कारण हमेशा प्रस्तुत हो !!
वो मुझ में नए रक्त का संचार करते हैं ,
केवल मुश्किलों के कारण ही मैं दिन रात चला चलता हूँ ,
क्योंकि हर मुश्किल को मुझे हल करना है ,
कोई कारण अगर घर से निकलने को नहीं होगा ,
तो मैं घर तक सीमित हो , रोगी हो जाऊँगा ,
मेरा जितना भी विकास हुआ , सब मुश्किलों के नाम है ,
अतः मेरी विनम्र करबद्ध प्रार्थना प्रभु स्वीकार करो ,
मुझे जीने के लिए सदा कोई आधार कष्ट अवश्य देते रहना ,
ताकि जीने के लिए कोई कारण हमेशा प्रस्तुत हो !!
No comments:
Post a Comment