बिन प्रश्न जीवन सून , प्रश्न ही जीवन है और जीवन ही प्रश्न है ,
सब उत्तर प्रश्न ही में निहित हैं , प्रश्न करो उत्तर उसे निश्चय विदित है ,
मैं कौन ? आया कहाँ से ? जाना कहाँ ? कौन मेरा ? किसका मैं ?
क्या पाया ? क्या खोया ? क्या लक्ष्य है ? क्या किस्मत , ईश है क्या ?
और क्या इष्ट है ? और भी अनंत प्रश्न सब अनंत से उत्पन्न ?
और हर प्रश्न के अनंत उत्तर लिए प्रस्तुत होते है जीवन क्षण ,
और हम सुविधानुसार हर प्रश्न का वांछित उत्तर सही कर देते हैं !!
सब उत्तर प्रश्न ही में निहित हैं , प्रश्न करो उत्तर उसे निश्चय विदित है ,
मैं कौन ? आया कहाँ से ? जाना कहाँ ? कौन मेरा ? किसका मैं ?
क्या पाया ? क्या खोया ? क्या लक्ष्य है ? क्या किस्मत , ईश है क्या ?
और क्या इष्ट है ? और भी अनंत प्रश्न सब अनंत से उत्पन्न ?
और हर प्रश्न के अनंत उत्तर लिए प्रस्तुत होते है जीवन क्षण ,
और हम सुविधानुसार हर प्रश्न का वांछित उत्तर सही कर देते हैं !!
No comments:
Post a Comment