सुनो , शांत हो , मौन हो , ध्यान से सुनो ,
ये सागर की भाषा है , एकाग्रचित सुनो ,
सुनो एकांत में , सागर क्या समझाता ,
एक ही गूँज में , शब्द अगणित झर आता ,
शब्दों का मेल कर , अर्थ अपने जानो ,
हर एक प्रश्न के उत्तर कई बतलाता ,
छाँट लो जो भी , तुम्हें जीवन क्षण चाहिए ,
सागर तो सागर है मोक्ष भी दिलवाता ,
सुनो , शांत हो , मौन हो , ध्यान से सुनो ,
अपने अंतर की भाषा को , मौन हो सुनो !!
ये सागर की भाषा है , एकाग्रचित सुनो ,
सुनो एकांत में , सागर क्या समझाता ,
एक ही गूँज में , शब्द अगणित झर आता ,
शब्दों का मेल कर , अर्थ अपने जानो ,
हर एक प्रश्न के उत्तर कई बतलाता ,
छाँट लो जो भी , तुम्हें जीवन क्षण चाहिए ,
सागर तो सागर है मोक्ष भी दिलवाता ,
सुनो , शांत हो , मौन हो , ध्यान से सुनो ,
अपने अंतर की भाषा को , मौन हो सुनो !!
No comments:
Post a Comment