हमीं से है प्रश्न और हमीं से समाधान चाहते हैं !
अच्छे खुदा के बन्दे हैं , जमीं भी और आसमान साथ चाहते हैं !!
करते हैं जो , खुदा के लिए , हम , जिंदगी के तमाशाई हैं !
मालूम है मुझे सिर्फ इतना , तू है , बाकी तेरी रहनुमाई है !!
जानते हैं वो भी , सच क्या है , मनाना हमें , जानते हैं , मगर मानते नहीं !
मेरी रुसवाई को वहम माने , वहम है नहीं , जानते हैं , मगर मानते नहीं !!
हज़ारों हाथ उठते हैं , दुआ के लिए ! मैं मौत से पहले , मरने वाला नहीं !!
आधे अधूरे से , ख्वाबों के सहारे ,
मैं तैरता रहा , पार करता रहा ,
नदी नाले , समंदर , आसमां दो जहाँ के ,
उतरा जो नीचे , जमीं भी नहीं थी ,
आसमां भी पड़ा था , हो के टुकड़े - टुकड़े !
ये ख्वाबों की दुनियां , है ऐसी ही दुनियां ,
जियो तो जियो ,
जिंदगी के सहारे , बंदगी के सहारे !!
अच्छे खुदा के बन्दे हैं , जमीं भी और आसमान साथ चाहते हैं !!
करते हैं जो , खुदा के लिए , हम , जिंदगी के तमाशाई हैं !
मालूम है मुझे सिर्फ इतना , तू है , बाकी तेरी रहनुमाई है !!
जानते हैं वो भी , सच क्या है , मनाना हमें , जानते हैं , मगर मानते नहीं !
मेरी रुसवाई को वहम माने , वहम है नहीं , जानते हैं , मगर मानते नहीं !!
हज़ारों हाथ उठते हैं , दुआ के लिए ! मैं मौत से पहले , मरने वाला नहीं !!
आधे अधूरे से , ख्वाबों के सहारे ,
मैं तैरता रहा , पार करता रहा ,
नदी नाले , समंदर , आसमां दो जहाँ के ,
उतरा जो नीचे , जमीं भी नहीं थी ,
आसमां भी पड़ा था , हो के टुकड़े - टुकड़े !
ये ख्वाबों की दुनियां , है ऐसी ही दुनियां ,
जियो तो जियो ,
जिंदगी के सहारे , बंदगी के सहारे !!
No comments:
Post a Comment