झुर्रियों की आड़ से झांकती , जिंदगी ,
मुझको दिख गयी हांफती जिंदगी ,
हर झुर्री के पीछे का अनुभव दिखा ,
हर सीढ़ी पे चढ़ता कदम इक दिखा ,
सफलता असफलता के रंग में मढ़ा ,
कुछ फूलों सा कोमल , पसीना खड़ा ,
कहीं पत्थर के कण , राहों के रोड़े से ,
कहीं भावों की नदिया , सब्र के घोड़े पे ,
कहीं ख़्वाबों की नाव , नाची हिंडोले से ,
पर डिगी न कोई लट , असूलों के माथे से ,
ऐसी जिंदगी सोहे तेरे नाम पे , और मेरे नाम पे ,
तो भली जिंदगी , भले , हांफती जिंदगी ,
झुर्रियों की आड़ से झांकती , जिंदगी !!
मुझको दिख गयी हांफती जिंदगी ,
हर झुर्री के पीछे का अनुभव दिखा ,
हर सीढ़ी पे चढ़ता कदम इक दिखा ,
सफलता असफलता के रंग में मढ़ा ,
कुछ फूलों सा कोमल , पसीना खड़ा ,
कहीं पत्थर के कण , राहों के रोड़े से ,
कहीं भावों की नदिया , सब्र के घोड़े पे ,
कहीं ख़्वाबों की नाव , नाची हिंडोले से ,
पर डिगी न कोई लट , असूलों के माथे से ,
ऐसी जिंदगी सोहे तेरे नाम पे , और मेरे नाम पे ,
तो भली जिंदगी , भले , हांफती जिंदगी ,
झुर्रियों की आड़ से झांकती , जिंदगी !!
No comments:
Post a Comment