ठहरा तो है , बहुत देर न ठहरेगा सैलाब ,
सब्र का बाँध , बांधे है गर कोई , न जांच ,
तेरी गुस्ताखियाँ , न तोड़ दें , संबंधों की डोर ,
तो लगा अपनी नादानियों पे बाँध , न जांच !!
सब्र का बाँध , बांधे है गर कोई , न जांच ,
तेरी गुस्ताखियाँ , न तोड़ दें , संबंधों की डोर ,
तो लगा अपनी नादानियों पे बाँध , न जांच !!
No comments:
Post a Comment